Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / दरभंगा में भू माफिया का  कहर जारी अब पटवा पोखर  की  बारी ?

दरभंगा में भू माफिया का  कहर जारी अब पटवा पोखर  की  बारी ?

सेन्ट्रल डेस्क वरुन :: पिछले कुछ दिनों से युध्दस्तर  पर तालाब सब को भरने का  काम भू माफियाओं के  द्वारा किया जा रहा है आखिर कब ये लोग बाज आयेगें एक तो इस बार पानी नहीं होने के  कारण दरभंगा जिला का  जल स्तर बहुत नीचे चला गया और बड़े पैमाने पर तालाब सब का  भरना आने वाले समय के  लिए काफी नुकसानदायक है  आज ऐसा ही मामला   बेला  वार्ड नंबर 04  चित्रगुप्तनगर के  समीप पटवा पोखर के  बगल के  पोखर को भू माफियाओं के   द्वारा भरी जा रही हैं स्थानीय  लोग बता रहे थे इस तालाब से हम सभी मोहल्ले वासी को काफी लाभ है और यदि इसे भी भर दिया गया तो आने वाले समय में हमारे बाल – बच्चे पानी के  लिए तरस जायेगा ।

NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।

भू  माफिया लोग गलत रूप से मिट्टी भरवा  रहे हैं । जिससे इस तालाब का अस्तित्व खत्म हो जायेगा। वर्षों से मौहल्ले वासी को इस तालाब से लाभ मिलता आ रहा है इसे भरे जाने से पानी का  जल स्तर एंव समय – समय पर अन्य आवश्यकताओं की  क्षति होगा ।

NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।

TWITTER

सभी मुहल्लेवासी ने विश्वविद्यालय थाना में  आवेदन दिया है जिसमें वार्ड पार्षद 04  पंडित वेद व्यास ,विनय साह ,राजकुमार साह, राम साह निशांत कुमार मंडल, चंदन कुमार, संजय,यमुना महतो, रोहित सहित सैकड़ों लोगों ने साईन  करके आवेदन दिया है

About News10India

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ शर्तों के साथ मुसलमानों को महाकुंभ में सम्मिलित होने की दी अनुमति।

प्रयागराज: सीएम योगी ने महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र , नए वर्ष …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com