Breaking News
Home / ताजा खबर / ट्रंप के शपथ ग्रहण में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे देश के विदेशमंत्री जयशंकर

ट्रंप के शपथ ग्रहण में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे देश के विदेशमंत्री जयशंकर

विदेशमंत्री जयशंकर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व, ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में 20 जनवरी को विदेशमंत्री जयशंकर करेंगे भारत का प्रतिनिधिव, ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में। वाशिंगटन की अपनी इस यात्रा के दौरान जयशंकर इस समारोह में जाएंगे, और ट्रंप प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे।

रविवार 12 जनवरी को रणधीर जैसवाल जो कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय का आधिकारिक वक्ता हैं।उन्होंने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट डाली, जिसमें उन्होंने कहा कि-” ट्रम्प-वांस उद्घाटन समिति की आमंत्रण पर, विदेश मंत्री, डॉ. एस. जयशंकर अमेरिका के निर्माणित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प की शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय सरकार की तरफ से भाग लेंगे, जहां उन्हें अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।”

इस बात की पुष्टि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर भी है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि -“यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री (ईएएम) आगामी प्रशासन के प्रतिनिधियों और अन्य गौरवानियों के साथ भी बैठक करेंगे जो उस अवसर पर अमेरिका दौरे पर हैं।”

About Taniya Kalra

Check Also

विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और ऐलान, दिल्ली की कालोनियों और गली – मोहल्लों में होगी सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति।

नई -दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com