Breaking News
Home / ताजा खबर / आंध्र प्रदेश, तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ में, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल।

आंध्र प्रदेश, तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ में, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल।

आंध्र प्रदेश: तिरूमाला तिरुपति देवस्थानम ने 2025 के लिए जैसे ही ऑनलाइन बुकिंग और टिकट जारी किया वैसे ही लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई।
आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में काउंटर टिकट के पास भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई , कई गंभीर रूप से घायल हैं , यह भगदड़ उस समय शुरू हुई, जब बैकुंठ के दर्शन के लिए सैंकड़ों लोग टिकट लेने की कोशिश कर रहे थे, इस घटना में महिलाएं भी शामिल हैं, इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने दुख जाहिर किया है।
तिरूमाला तिरुपति देवस्थानम के अध्यक्ष बी .आर .नायडू ने बताया कि शव की पहचान कर ली है , उन्होंने बताया कि, देश भर से श्रद्धालु 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय बैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए यहां आए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर जताया दुख।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमे उन्होंने कहा कि “आंध्र प्रदेश के तिरुपति में मची भगदड़ से काफी दुखी हूं, मेरे विचार उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने निकट और प्रियजनों को खो दिया है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं , आंध्र प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है ।

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है, और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “ तिरुपति में हुई भगदड़ काफी दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”


सीएम चन्द्रबाबू नायडू ने शेयर किया पोस्ट
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि, “ तिरुमाला श्रीवारी बैकुंठ द्वार के दर्शन के लिए टोकन के लिए तिरुपति में विष्णु निवासम के पास भगदड़ में कई भक्तों की मौत ने मुझे स्तब्ध कर दिया है , मैने उच्च अधिकारियों को मौके पर जाने और राहत उपाय करने का निर्देश दिया है।
ताकि घायलों को बेहतर उपचार प्रदान किया जा सके और उनकी जान बचाई जा सके , मैं समय – समय पर जिला और टीटीडी अधिकारियों से बात कर रहा हूं और स्थिति का जायजा ले रहा हूं ।
अरविंद केजरीवाल ने भी किया ट्वीट
अरविंद केजरीवाल ने भी हादसे पर दुख जाहिर किया है, “ तिरुपति मंदिर में हुआ ये हादसा बेहद दुखद है , ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, भगवान से प्राथना है कि जो श्रद्धालु घायल हुए हैं वो जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटें।
फ्री टिकट की वजह से हुई थी भगदड़
बैकुंठ एकादशी त्योहार के लिए तिरुपति मंदिर ने करीब 1.20 हजार फ्री टिकट देने का ऐलान किया था , जिसकी वजह से टिकट लेने के लिए भगदड़ मची और हादसा हो गया ।

About Taniya Kalra

Check Also

ट्रुडो ने दिया इस्तीफा और ट्रंप ने दिया 51वां राज्य बनाने का प्रस्ताव

कनाडा लिब्रल पार्टी के नेता ट्रुडो ने दिया पी एम पद से इस्तीफा। कंजर्वेटिव पार्टी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com