Breaking News
Home / ताजा खबर / गे पार्टनर से पैसे नहीं मिलने पर किया ISRO के साइंटिस्ट का मर्डर

गे पार्टनर से पैसे नहीं मिलने पर किया ISRO के साइंटिस्ट का मर्डर

हैदराबाद में एक अक्टूबर को हुई इसरो साइंटिस्ट की हत्या उनके गे पार्टनर ने की थी. गे पार्टनर और साइंटिस्ट के बीच सेक्शुअल एक्टिविटी के बदले पैसे के लेन-देन पर विवाद हुआ था.

56 साल के नेशनल रिमोट साइंटिस्ट एजेंसी (NRSA) के साइंटिस्ट एस सुरेश कुमार की अमरपेट इलाके में उनके फ्लैट में मंगलवार को हत्या कर दी गई थी. NRSA इसरो से संबंधित संस्था है.

हैदराबाद पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार के मुताबिक आरोपी जे श्रीनिवास अक्सर सुरेश कुमार के घर जाया करता था और कई बार रात को भी वहीं रुका करता था.

श्रीनिवास ने पूछताछ में पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. पुलिस को श्रीनिवास के घर से सुरेश कुमार की सोने की चेन, मोबाइल और 10 हजार रुपये नगद मिले हैं. यह सभी हत्या से जुड़े अहम सबूत हैं.

 


 

पुलिस घटनास्थल से मिले ब्लड सैंपल, हेयर सैंपल और फोन डेटा के आधार पर आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही. डेप्यूटी कमिश्नर बी सुमथी के मुताबिक, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर में काम करने वाले श्रीनिवास का कई बार ब्लड सेंपल लेने के लिए सुरेश कुमार के घर जाना होता था.

इस दौरान सुरेश ने सेक्शुअल फेवर्स की डिमांड की. श्रीनिवास ने पैसे की आशा में डिमांड को मान लिया. लेकिन सेक्शुअल फेवर लेने के बावजूद सुरेश ने श्रीनिवास को पैसे नहीं दिए. तब सुरेश ने हत्या की प्लानिंग की. एक अक्टूबर को सेक्स के बाद श्रीनिवास ने एक नुकीले हथियार से सुरेश कुमार का गला काट दिया.

घटना के बाद सुरेश ऑफिस नहीं पहुंचे. तब ऑफिस वालों ने चेन्नई में रहने वाली उनकी पत्नी इंदिरा से संपर्क किया. वे वहां एक बैंक में काम करती हैं. जब सुरेश ने इंदिरा का फोन भी नहीं उठाया तो उन्होंने अपने रिश्तेदारों को सुरेश के फ्लैट पर भेजा. रिश्तेदारों को फ्लैट बाहर से लॉक मिला.

 

WRITTEN BY : HEETA RAINA

 

https://www.youtube.com/watch?v=ApoJxwwSFKI

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com