उत्तर प्रदेश: यू.पी. विधानसभा में सी.एम.योगी के बयान के बाद निर्णय लिया गया है , 47 साल पहले संभल के दंगों की फाइलों को एक बार फिर जांचा जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक , उत्तर प्रदेश सरकार का मानना है , कि संभल के दंगों में हिंदुओं के साथ काफी भेदभाव हुआ है, बता दें कि, 24 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हिंसा भड़क गई थी, इसके बाद से ही उत्तर प्रदेश की पुलिस हिंसा में शामिल दोषियों पर कार्यवाही कर रही है, इसी बीच 1978 में हुए दंगो की बंद पड़ी फाइलें को फिर से जांच करने का आदेश दिया है, कि एक बार फिर उस घटना की संदिग्ध रूप से जांच पड़ताल होगी , इस पूर्ण मामले की जिम्मेदारी ग्रह विभाग की ओर से संभल के जिलाधिकारी और सुप्रीडेंटेंडेंट ऑफ पुलिस को पत्र भेज दिया है, और इस जांच की रिपोर्ट 1 हफ्ते में देने का आदेश दिया है ।
विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने 1978 के दंगो का किया जिक्र।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में संभल दंगे पर भाषण दिया, उन्होंने जिक्र किया कि 29 मार्च 1978 को दंगे के दौरान आगजनी की घटनाएं हुई थीं, इस घटना में कई लोगों की जान गई थीं, कई हिन्दू भी मारे गए थे, उन्होंने जिक्र किया कि, 1947 से लेकर अभी तक संभल में 209 हिंदुओं की जान दंगो के चलते गई है।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष के लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि , एक बार भी इन लोगों ने निर्दोष हिंदुओं के लिए दो शब्द नहीं बोले । संभल में बजरंग बली का जो मंदिर आज निकल रहा है, 1978 से इन लोगों ने खुलने नहीं दिया।
संभल में 1978 आखिर क्यों हुए थे दंगे?
संभल में 29 मार्च 1978 को दंगे भड़क गए थे , जो एक या दो दिन नहीं काफी दिनों तक चलते रहे , और पुलिस ने पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया था। इस हिंसा में करीब 184 लोगों की जान गईं थी। इसमें करीब 169 केस दर्ज किए गए थे ।
कमिश्नर का कहना है , कि इस बारे में लेबल पर चूक हुई है, इस बात की तह तक जाने के लिए दंगो से जुड़ी फाइलें मंगाई गई हैं, कितनी बार गवाहों को कोर्ट में पेश किया गया है, कोर्ट के वारंट का स्टेटस क्या है, फाइलों को देखने के बाद ही आगे का कदम उठाया जायेगा।
Home / ताजा खबर / योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में दिया निर्देश कि, 1978 के संभल के दंगो की फिर होगी जांच , DM से एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट।
Tags #breaking news #politcsnews #Politics #UPDATE #yogi #yogi adithyanath
Check Also
ट्रुडो ने दिया इस्तीफा और ट्रंप ने दिया 51वां राज्य बनाने का प्रस्ताव
कनाडा लिब्रल पार्टी के नेता ट्रुडो ने दिया पी एम पद से इस्तीफा। कंजर्वेटिव पार्टी …