अमेरिका के ह्यूस्टन में हुए पीएम नरेंद्र मोदी के मेगा इवेंट की हर तरफ चर्चा हुई. इस इवेंट में डोनाल्ड ट्रंप के पहुंचने के बाद ये इवेंट और भी ज्यादा ग्रैंड बन गया. लेकिन इस इवेंट में पीएम मोदी ने अपने भाषण से पहले कुछ ऐसा कहा जिस पर खूब बवाल हुआ. पीएम मोदी ने ट्रंप को संबोधित करते हुए कहा कि “अबकी बार ट्रंप सरकार…” इसके बाद विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ट्रंप का प्रचार करने गए थे. लेकिन अब इसी बयान पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सफाई दी है.
विदेश मंत्री ने कहा है कि पीएम मोदी के इस बयान के गलत मायने निकाले जा रहे हैं. एस जयशंकर ने पीएम के इस बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा,“मुझे लगता है कि काफी ध्यान से देखना चाहिए कि पीएम मोदी ने क्या कहा. खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए ये नारा कहा था. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार के दौरान “अबकी बार ट्रंप सरकार’ का नारा दिया था. इसीलिए पीएम पुरानी बात कर रहे थे.”
विदेश मंत्री एस जयशंकर फिलहाल अपने तीन दिन के दौरे पर वॉशिंगटन डीसी में हैं. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहीं भी अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रंप का प्रचार नहीं किया. उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका में किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करता है. अमेरिका में जो भी होता है वो यहां की राजनीति है, हमारी राजनीति नहीं. विदेश मंत्री ने कहा, पीएम मोदी हमेशा जो भी बोलते हैं उस पर क्लियर रहते हैं. उन्होंने ये नारा बोलने से पहले ‘कैंडिडेट ट्रंप’ का जिक्र किया था.
Written By: Heeta Raina
https://www.youtube.com/watch?v=UHXmonhl2S0