मध्यप्रदेश के रसायन में देर रात करीब 1:30 बजे भोपाल से छतरपुर जा रही यात्री बस रायसेन से पहले दरगाह के पास रीछन नदी के पुल से नदी में गिर गई. इस घटना में 7 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, वहीं इस हादसे में 37 लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है.
पुलिस के मुताबिक छतरपुर जा रही बस पुल पर पहुंचने से पहले अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. रात की वजह से अधिकतर यात्री नींद में थे. बस के गिरते ही चीखपुकार मच गई. जिसे सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए तत्काल मौके पर पहुंच गए. वहीं, लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी जिसके बाद पुलिस एनडीआरएफ की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई.
पुलिस ने नदी से शवों को बाहर निकाला साथ ही घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. बताया गया है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है. वही, पुलिस ने जानकारी दी है कि मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
Madhya Pradesh: 6 people killed, 19 injured after a bus fell into a river in Raisen, last night; injured being treated at a local hospital pic.twitter.com/51qB8le8hY
— ANI (@ANI) October 3, 2019
पुलिस के बयान के द्वारा पता चला कि पुलिया के पास गड्ढा है, जिसमें तेज रफ्तार बस का पहिया आने से बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई. जिस कारण यह हादसा हुआ है. हादसे में कुछ यात्रियों के पानी में बहने की बात भी सामने आ रही है.
Written by – Ashish kumar
https://www.youtube.com/watch?v=UHXmonhl2S0&t=59s