Breaking News
Home / ताजा खबर / डेनमार्क नहीं जाने देने पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार को घेरा

डेनमार्क नहीं जाने देने पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार को घेरा

सेंट्रल डेस्क पूजा:-  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डेनमार्क में हुए सी-40 जलवायु सम्मेलन में जाने की परमिशन नहीं देने पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है.

उन्होंने कहा, “एयर पॉल्यूशन को कम करने के लिए दिल्ली सरकार के किए गए काम के बारे में बात करने के लिए हाल ही में मुझे डेनमार्क बुलाया गया था. इन (बीजेपी) लोगों ने मुझे जाने नहीं दिया. उनके मंत्रियों में से एक ने कहा कि यह मेयर लेवल का सम्मेलन था, केजरीवाल क्यों जा रहे हैं? अब अगर उनके मेयर को आमंत्रित नहीं किया जाता है, तो हम क्या कर सकते हैं?”


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डेनमार्क में हुए सी-40 जलवायु सम्मेलन में जाने की परमिशन नहीं देने पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है.

उन्होंने कहा, “एयर पॉल्यूशन को कम करने के लिए दिल्ली सरकार के किए गए काम के बारे में बात करने के लिए हाल ही में मुझे डेनमार्क बुलाया गया था. इन (बीजेपी) लोगों ने मुझे जाने नहीं दिया. उनके मंत्रियों में से एक ने कहा कि यह मेयर लेवल का सम्मेलन था, केजरीवाल क्यों जा रहे हैं? अब अगर उनके मेयर को आमंत्रित नहीं किया जाता है, तो हम क्या कर सकते हैं?”



बता दें कि 9-12 अक्टूबर तक डेनमार्क के कोपेनहेगेन में सी-40 जलवायु सम्मेलन (C-40 Climate Change Event) हुआ था, जिसमें केजरीवाल को भी बुलाया गया था. लेकिन विदेश मंत्रालय ने अरविंद केजरीवाल को इस दौरे की मंजूरी देने से इनकार कर दिया था.

https://www.youtube.com/watch?v=ApoJxwwSFKI&t=18s

 

About News10India

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com