सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:- देश के कोने-कोने में टैलेंट भरा हुआ है। ये अपनी प्रतिभा के दम पर किसी को भी मनमोहित कर सकते हैं लेकिन, मौकों की कमी के कारण ये टैलेंट अक्सर गुमनाम रह जाते हैं । हालांकि आज के दौर में रियलिटी शोज के जरिए इन प्रतिभाओं को आशा की एक किरण मिल गई है। डांस रियलिटी शो, डांस प्लस भी ऐसा ही एक शो है जो देश भर के डांसर्स को मंच प्रदान करता है। शो अपने पांचवे सीजन के साथ दस्तक देने जा रहा है जिसमें कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, पुनीत पाठक और धर्मेश येलांडे जजेस के तौर पर नजर आएंगे।
शो के बारे में बात करते हुए जज रेमो डिसूजा ने कहा, “डांस हमेशा से ही मेरा जुनून रहा है। मैंने अब तक जो उन्नति की है उसके लिए मैं बहुत ही आभारी हूं साथ ही एबीसीडी, एबीसीडी 2 और डांस प्लस की बदौलत जो मैंने इतने सालों में हासिल किया है उसके लिए भी खुश हूं। अपने करियर के शुरुआती दौर में हममें से किसी को भी नहीं पता था कि आगे का सफर कैसा रहने वाला है लेकिन मुझे खुशी है कि हमने खुद पर विश्वास दिखाया और आगे बढ़ गए।”
रेमो ने आगे कहा, “हमारे जुनून ने देश के कोने-कोने में छिपे टैलेंट को ढूंढ कर बाहर निकाला है। इस बार डांस प्लस और भी ज्यादा बड़ा और धमाकेदार होने वाला है। हम देश की उभरती हुई प्रतिभा को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं।”
https://www.youtube.com/watch?v=IFgB9CaNeFc&t=193s