सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता :- पाकिस्तान में अवैध रूप से दाखिल होने के दौरान गिरफ्तार दो भारतीयों में से एक तेलंगाना का सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। प्रशांत वेनधामके परिजनों का कहना है कि वह 2017 से लापता है। टीवी पर पाकिस्तान में उसके पकड़े जाने की खबर देखकर परिवार ने उसे पहचाना।31 वर्षीय प्रशांत लापता होने से पहले माधापुर में शोर इन्फो टेक कंपनी में काम करता था। उसके पिता बाबूराव वेनधाम ने बताया, मेराबेटा 11 अप्रैल, 2017 को सुबह 9 बजे दफ्तर के लिए निकला और घर नहीं लौटा। बेटे ने पहले एक महिला सहकर्मी के बारे में बतायाथा, जो उससे शादी करना चाहती थी।
वह बंगलूरू में काम करती थी। बाद में पता चला कि वह स्विट्जरलैंड चली गई और प्रशांत उससे मिलना चाहता था। उसके भारत वापसआने के बाद ही सब पता चलेगा। प्रशांत के परिजन जल्द ही विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाएंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=9LKgQvLvSWU&t=13s