सेंट्रल डेस्क प्राची जैन: उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद कोहराम मच गया।
बाराबंकी के थाना बड्डूपुर इलाके में मंगलवार देर रात बाबाकूटी और बड्डूपुर के बीच बोलेरो और बस की टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि बस महमूदाबाद सीतापुर की तरफ से सत्संग के लोगों को महराजगंज ले जा रही थी, वहीं बोलेरो लखनऊ से महमूदाबाद की ओर जा रही थी।
जैसे ही दोनों वाहन बाबाकूटी और बड्डूपुर के बीच पहुंचे तो जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि बोलेरो सवार रामभूषण, कमलेश, कौशल, चालक रमेश पुत्र फत्तू, गुड्डी पत्नी रामकुमार, कमला पत्नी हरद्वारी व एक अन्य महिला, एक चार साल की बच्ची, एक नवजात शिशु गम्भीर रूप से घायल हो गए।
वहीं जिससे बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल बाराबंकी के लिए रेफर कर दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=DHr9Qt6WBsU&t=11s