Breaking News
Home / ताजा खबर / केरल के कोझीकोड हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त

केरल के कोझीकोड हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त

कोझीकोड हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुर्घटनाग्रस्त

कल शाम केरल में लगभग 7:40 बजे केरल के कोझीकोड हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारी बारिश से रनवे पर फिसला।

शुक्रवार शाम को दुबई से आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX 1344 के दोनों पायलटों सहित कई लोगों की मौत हो गई। उड़ान – IX 1344 लगभग 7.40 बजे हवाई अड्डे पर उतरी थी।

इस दुर्घटना में कई और यात्रियों घायल होने की आशंका है, भाजपा सांसद के जे अल्फोंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दुखद खबर साझा की।

विमान के पायलट की पहचान वायुसेना के पूर्व पायलट कैप्टन दीपक वसंत साठे के रूप में की गई है।

दुर्घटना का कारण

एयरलाइन के प्रवक्ता ने जारी किए वक्तव्य में दुर्घटना का कारण भारी बारिश बताया।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पायलट बारिश के कारण रनवे को नहीं देख सका। कथित तौर पर उड़ान 30 फीट की ऊंचाई से गिरी और प्रभाव के कारण दो में टूट गई।

अभी प्रशासन का प्राथमिकता घायलों व हताहतों को बचाने की है। इसके तहत स्थानीय नागरीकों सहित विशेषज्ञ दल के मदद ली जा रही है।

बचाव अभियान के लिए NDRF दल रवाना

नागर विमानन महानिदेशक (DGCA) त्वरित संज्ञान लेते हुए जाँच शुरू कर दी है। फ़ौरी तौर पर जारी वतव्य में कहा कि विमान में लगभग 191 व्यक्ति सवार थे। नियामक ने कहा कि भारी बारिश के बीच उड़ान रनवे के अंत तक जारी रही और “घाटी में गिर गई और दो टुकड़ों में टूट गई”।

प्रभाव के कारण घायल हुए यात्रियों को अस्पतालों में ले जाया गया। घायलों की सही संख्या अभी भी अज्ञात है।

इसी बीच PM मोदी ने दुर्घटना में हताहत यात्रियों एवं नुक़सान के लिए संवेदना प्रकट की है और अभी मदद का भरोसा दिया।

गृहमंत्री अमित शाह ने NDRF का एक दल दुर्घटना स्थल पर रवाना किए जाने की सूचना दी।

विदेश मंत्रालय ने दुर्घटना से प्रभावित लोगों के परिवारों को अपडेट और जानकारी प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन संचालित कर रहा है।

सूचना के लिए फ़ोन करें दुबई में इंडियन मिशन 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575

अंतिम खबर मिलने तक दोनो पायलट सहित 17 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है।

अन्य खबरों के लिए बने रहें news10india के साथ!

About news

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com