आईपीएल 2020 में आज भी डबल हेडर मैच खेले जाएंगे। यानि आज भी दो मुकाबले होंगे और चार टीमें भिड़ेंगी। पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। हैदराबाद की टूर्नामेंट में शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही थी और टीम को शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन हैदराबाद ने वापसी की और लगातार दो मैच जीते। पहले दिल्ली कैपिटल्स और फिर चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर हैदराबाद की टीम अच्छी स्थिति में हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के हालात भी कुछ अलग नहीं हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इस सीजनमें 4 मैचों में से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल कर पाई है।
सनराइजर्स हैदराबाद के पास डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडेय जैसे मजबूत टॉप ऑर्डर है तो वहीं टीम का मिडिल और लोअर ऑर्डर कमजोर माना जा रहा है। हालांकि चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा ने ना सिर्फ टीम को संभाला था बल्कि एक अच्छी साझेदारी दिखाई थी जो शायद टीम को फायदा दिला सके।
वहीं हैदराबाद का प्लस प्वाइंट है उसका बॉलिंग डिपार्टमेंट। भुवनेश्वर कुमार ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं और उनकी वापसी पर अभी भी सवाल है। लेकिन फिर भी मुंबई की टीम को राशिद खान, अभिषेक, खलील अहमद का सामना करना ही होगा।
वहीं मुंबई की बात करें तो टीम के सभी बल्लेबाज फॉर्म में हैं। क्विंटन डी कॉक पिछले दो मैचों में कोई अहम पारी नहीं खेल सके हैं लेकिन शुरुआती मैचों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं रोहित शर्मा ने पिछले मैच में टीम के लिए शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा लोअर ऑर्डर में ईशान किशन, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या टीम को मजबूती देते दिख रहे हैं। गेंदबाजी के लिए मुंबई इंडियंस में जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोउल्ट, जेम्स पैटिनसन काफी अच्छी लय में दिख रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम—
डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ(विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, रिधिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फेबियन एलेन, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी.
मुंबई इंडियंस की टीम—
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, कृणाल पंड्या, मिशेल मैक्लीनागन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटोन डि कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.