आईपीएल 2020 अब अगले दौर में प्रवेश के काफी करीब है। रोमांच मुकाबले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होने जा रहा है। इस मैच को क्वार्टर-फाइनल की तरह ही माना जा रहा है। इस मैच में जो टीम जीतेगी वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। हालांकि इस मैच में हारने वाली टीम भी सुरक्षित रहेगी लेकिन इसका असर जरूर पड़ेगा।
इस वक्त दोनों टीमें 14 अंक हासिल कर चुकी हैं। आरसीबी दूसरे स्थान पर है। जबकि दिल्ली नेट रन रेट के कारण इन्हीं आंकड़े के साथ तीसरे स्थान पर स्थित है। दिल्ली ने सीजन के शुरुआती दौर में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन पिछले चार मैचों में हार की वजह से वो काफी देर बाद प्लेऑफ में एंट्री कर पाई। अब अगर टीम को दूसरा स्थान हासिल करना है तो आरसीबी को हराना जरूरी है।
हालांकि दोनों ही टीम अपने पिछले मैच में शिकस्त का शिकार हुई हैं। ऐसे में दोनों ही टीम एक बार फिर जीत के सफर की शुरुआत करना चाहेंगी। दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चिंता उसके नाकाम हो रहे बल्लेबाज हैं। अच्छी शुरुआत के बावजूद दिल्ली की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही है। वहीं शिखर धवन का फॉर्म भी खराब होता दिख रहा है। पृथ्वी शॉ भी फेल दिखे हैं तो कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भी रन नहीं स्कोर कर पा रहे हैं।
वहीं बेंगलोर भी कुछ कुछ दिल्ली जैसी ही परेशानी से जूझ रही है। टीम अपने दिग्गज बल्लेबाजों पर ज्यादा निर्भर है। टीम के बाकी बल्लेबाज प्रेशर पड़ने पर अच्छा स्कोर नहीं कर पा रहे हैं। विराट कोहली और डिविलियर्स पर टीम ज्यादा निर्भर कर रही है। हालांकि देवदत्त पडिकल अच्छा खेल रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन—
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन—–
विराट कोहली (कप्तान), एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन।