बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के वोटिंग के बीच जेडीयू ने तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा है। जेडीयू के तरफ से दिए गए इस ज्ञापन में तेजस्वी के खिलाफ जानकारी छुपाने के आरोप लगाया गया है। इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने बताया कि तेजस्वी ने सभी से चुनाव आयोग के हलफनामे जानकारी छुपाई है। और उनके भाई तेजप्रताप यादव ने भी अपने हलफनामे में सही जानकारी नहीं दी है। इसके साथ ही उन्होंने ये सवाल पूछा कि जो जानकारी छुपा सकता है वो सत्ता कैसे चलाएगा? वहीं उन्होंने ये भी बताया कि निर्वाचन विभाग ने उन्हें मामले को देखने का आश्वसन दिया है।
नीरज कुमार ने आगे बताया कि तेजस्वी यादव के नाम से उनके ननिहाल फुलवरिया और सरायकेला में कई कट्ठा जमीन है, जो गरीबों से नौकरी दिलाने के नाम पर लिया गया है लेकिन इस जमीन का जिक्र तेजस्वी ने चुनाव आयोग के हलफनामे में नहीं किया है।
नीरज कुमार ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि जब वो तेजस्वी जनता कि इन जमीनों को लौटा नहीं सकते तो, वो बिहार की जनता का क्या भला करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि अगर मैं झूठ बोल रहा हूं तो मानहानि का दावा करें या फिर गरीबों की जमीन को वापस करें।