प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के माननीयों को तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने सांसदों के लिए मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में डुपलैक्स फ्लैट्स का उद्गाटन किया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली के डॉ. बीडी मार्ग स्थित सांसदों के लिए बहुमंजिला फ्लैट्स का उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम में लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला भी मौजूद रहे। सांसदों के लिए तैयार किए गए इन आवासों की इमारतों को पूरी तरह से आधुनिक बनाया गया है। इसके साथ ही इसके निर्माण में पर्यावरण का भी पूरा ख्याल रखा गया है।
ये फ्लैट नई दिल्ली के डॉ. बीडी मार्ग पर बनाए गए हैं। 80 साल से भी ज्यादा पुराने हो चुके आठ बंगलों की जगह 76 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है। इस पूरे प्रोजेक्ट में सबसे खास बात ये कि कोरोना संकट के बावजूद स्वीकृत लागत से लगभग 14 प्रतिशत की बचत और समय से पहले इन फ्लैटों का निर्माण पूरा किया जा चुका है।
सांसदों के लिए तैयार किए गए इन फ्लैट्स का निर्माण ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट के तहत किया गया है। इसके लिए फ्लाई एश और ढहाई गई इमारतों से निकले मलबे से निर्मित ईंटों का दोबारा इस्तेमाल किया गया है। बिजली की खपत कम करने के लिए फ्लैट्स के अंदर एलईडी लाइट फिटिंग्स, लाइट कंट्रोल के लिए सेंसर के साथ वीआरवी सिस्टम से लैस एयर कंडीशनर भी लगाए गए हैं। इसके अलावा पानी की बचत करने वाली कम बहाव वाली टोटियां और रेन वाटर हार्वेस्टिंग के साथ सोलर पैनल का भी इस्तेमाल किया गया है।