आज लखनऊ नगर निगम का बॉन्ड बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बॉन्ड की BSE में लिस्टिंग की गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घंटा बजाकर BSE में बॉन्ड को लॉन्च किया। लखनऊ नगर निगम के 200 करोड़ की कीमत के बॉन्ड आज लॉन्च किए गए हैं। बॉन्ड की लॉन्चिंग से लखनऊ नगर निगम के लिए धन जुटाना आसान होगा। बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए योजनाओं को आसानी से संचालित किया जा सकेगा। बता दें कि लखनऊ नगर निगम उत्तर भारत का पहला निगम है जिसे BSE में लिस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही गाजियाबाद नगर निगम, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा और कानपुर नगर निगम के बॉण्ड लिस्ट हो सकते हैं।
बॉन्ड लिस्टिंग से क्या फायदे होंगे?
-म्युनिसिपल बॉण्ड धन जुटाने के लिए जारी किए जाते हैं
-बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने में मदद मिलती है
-शहरों को पानी, स्वच्छता, कचरा और सीवरेज व्यवस्था बेहतर होगी
-शहरी परिवहन, रोड लाइट्स, सड़कों का रखरखाव बेहतर होगा।
दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिनों के मुंबई दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम योगी कई निवेशकों से भी मुलाकात कर चुके हैं। साथ ही यूपी में फिल्मसिटी निर्माण समेत दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए इनवेस्टर्स से मुलाकात की जा रही है।