महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए नागपुर में एक अहम फैसला लिया गया है. खबरों के अनुसार नागपुर के शहरी इलाके में 15 मार्च से पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया जाने वाला है. इस मामले में जिला प्रभारी मंत्री नितिन राउत ने बताया कि,शहरी इलाकों में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं ही खुली रहेगी.
बता दें कि इससे पहले भी नागपुर में 7 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान को बंद कर दिया गया था. बाजारों को भी सिर्फ शनिवार और रविवार को खुले रहने की इजाजत दी गई थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब यहां 15 मार्च से पूरी तरह लॉकडाउन किया जा रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले 13,659 सामने आए थे. और अब इसकी संख्या बढ़कर 2252057 हो गई है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दी गई है. उन्होंने बताया कि, 54 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 52,610 हो गई है. वहीं, नागुपर में कोरोना वायरस संक्रमण के अभी तक कुल 243726 मामले सामने आ चुके हैं. जिले में इस महामारी से अभी तक 4,877 लोगों की मौत हुई है।