यूपी के गाजियाबाद में शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में हादसे की खबर है। दरअसल दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह के वक्त आग लगने की घटना सामने आई। पूरा मामला गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का है। ट्रेन की पार्सल बोगी में आग लगने से हड़कंप मच गया। ट्रेन में आग लगने की सूचना पर तत्काल दमकल विभाग को जानकारी दी गई। घटना की वजह से ट्रेन करीब एक घंटे तक गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रोक कर रखी गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ट्रेन में लगी आग पर खासी मशक्कत के बाद काबू पाया।जिसके बाद ट्रेन की लगेज बोगी से बचा हुआ सामान निकाला गया।
#UPDATE नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में सुबह 6:45 बजे आग लगी थी। प्रभावित कोच को अलग कर दिया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं: रेलवे https://t.co/vjgawbQJAq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2021
वहीं अभी तक ट्रेन की पार्सल बोगी में आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। हाईप्रोफाइल शताब्दी एक्स्प्रेस ट्रेन की लगेज बोगी में आग क्यों लगी, इसका पता लगाया जा रहा है। इधर मौके पर मौजूद दमकल विभाग के कर्मियों ने बताया कि ट्रेन के पीछे रहने वाली लगेज सह जेनरेटर कार में आग लगी है। घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।
दमकल विभाग के कर्मियों के मुताबिक सुबह 7 बजे शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली। हादसे को लेकर फौरन 6 फायर ब्रिगेड मौके पर भेजी गई। आग ट्रेन की सबसे पिछली बोगी जनरेटर और लगेज कोच में लगी थी। तत्काल बोगी को ट्रेन के अन्य हिस्से से अलग कर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की गई। आग से दोनों दरवाजे खुल नहीं रहे थे, उन्हें तोड़कर आग को बुझाया गया। वहीं इस पूरी घटना में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है।