Breaking News
Home / ताजा खबर / सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में जैश के 2 आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में जैश के 2 आतंकी ढेर

सेन्ट्रल डेस्क- जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच लगातार फायरिंग की जा रहा है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, शोपियां में एक रिहायशी मकान में 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं और लगातार फायरिंग कर रहे हैं। इस मुठभेड़ के चलते क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। बता दें कि भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप सीजफायर तोड़कर लगातार फायरिंग कर रहा है।

NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।

Facebook

NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।

Twitter

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ सीआरपीएफ, सेना और एसओजी ने सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर मुठभेड़ शुरू की। सीमा पर तनाव देखते हुए एलओसी से 5 किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले स्कूल बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि पुंछ, राजौरी समेत कई इलाकों में सीजफायर तोड़कर पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है।

इससे पहले भी रविवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के साथ हुई एक मुठभेड़ में पुलिस उपाधीक्षक और सेना का एक जवान शहीद हो गया था, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी भी मारे गए थे।

बता दें कि मंगलवार को सुबह 3:30 बजे 12 मिराज-2000 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर 21 मिनट के अंदर आतंकी संगठनों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। भारतीय वायुसेना द्वारा की गई इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इस वजह से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन करके फायरिंग कर रहा है। इसके साथ-साथ पाकिस्तान हवाई सीमा का भी उल्लंधन कर रहा है।

 

About Arfa Javaid

Check Also

Come Soon मानसून ! ओ रे मेघा…पानी तू बरसा

गर्मी का आलम ये है कि मानो सूरज देवता आसमान से आग उगल रहे हैं। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com