उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने एक बार फिरसे अपने पुराने बयान को दोहराया है| तीरथ सिंह रावत बोले फटी जीन्स वाले अपने बयान पर कायम हूँ| साथ ही उन्होंने दावा किया कि लाखों लोगों ने उनको सपोर्ट किया था|
तीरथ सिंह रावत ने कहा कि फटी जीन्स हमारे संस्कार के खिलाफ है| एक साल पहले भी तीरथ सिंह रावत फटी जीन्स को लेकर विवादित बयान दें चुके थे| जिसपर उनकी काफी आलोचना भी हुई थी|
बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ राजनैतिक पार्टियों समेत हर किसी ने उनको घेरे में लिया था| विवाद में घिरने के बाद तीरथ सिंह ने माफ़ी भी मांगी थी| लेकिन एक बार फिर उन्होंने वहीं बयान दोहराया है, बोले कि में अपने बयान पर कयाम हूँ|
तीरथ सिंह रावत अक्सर अपने बयानों कि वजह से घेरे में रहते हैं इन्ही में से उनका एक बयान है फटी जीन्स वाला| उन्होंने फटी जीन्स के फैशन पर तंज कसा था| उन्होंने अपने बयान में कहा था कि में जहाज़ में जा रहा था तब मैंने देखा कि एक महिलाओ अपने दो बच्चों के साथ बिलकुल पास में ही बैठी थी, वो फटी हुई जीन्स पहनकर बैठी थी| तब मैंने उनसे पूछ लिया बहनजी आपको कहा जाना है, वो बोली दिल्ली जाना है, उनके पति जेएनयु में प्रोफेसर थे और वो एनजीओ चलाती थी|
तीरथ सिंह से आगे अपने बयान में कहा कि ‘मैंने सोचा जो औरत एनजीओ चलाती हो और खुद फटी जीन्स पहनती हो वो समाज में क्या संस्कृति फैलाएगी| और जब हमे स्कूल में थे उसवक़्त ऐसा कुछ नहीं होता था|’