Breaking News
Home / ताजा खबर / जेएनयू की छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश, जेएनयू से कर रही एमए की पढ़ाई

जेएनयू की छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश, जेएनयू से कर रही एमए की पढ़ाई

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है| आरोपी जेएनयू का छात्र है| छात्रा को नौकरी के बहाने वो अँधेरी सुनसान जगह ले गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया| आरोपी का नाम हिमांशु रंजन है| वसंतकुंज नार्थ थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया|

पुलिस के अनुसार पीड़िता जेएनयू से एमए कर रही है| छात्रा ने पुलिस को जानकारी दी कि उसने अपनी पढ़ाई को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था| जिस पर हिमांशु ने 11 मई की सुबह 10 बजे इंस्टाग्राम पर छात्रा से संपर्क किया और उससे नौकरी को लेकर बात करने लगा| आरोपी ने 14 मई की शाम क़रीब पौने चार बजे संपर्क किया और रात 10 बजे इंडिया कॉफ़ी हाउस मिलने के लिए बुलाया, जिससे वहां आराम से बैठ कर नौकरी के बारे में बात हो सके|

रात करीब 9.54 बजे आरोपी ने छात्रा को फ़ोन किया और कहा की वो कावेरी छात्रावास के पास खड़ा है| छात्रा वहां चली गई और दोनों साथ में इंडिया कॉफ़ी हाउस की सीढ़ियों पर खड़े होकर बात करने लगे| फिर आरोपी ने छात्रा से अश्लील बातें करना शुरू कर दी| आरोपी छात्रा को पानी पिलाने के बहाने सुनसान जगह ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगा| छात्रा ने किसी तरह खुद को आरोपी के चुंगल से बचाया और वहाँ से भाग निकली|छात्रा ने फ़ौरन ही इस बात की जानकारी जेएनयू के प्रशासन और सिक्योरिटी स्टाफ को दी| पुलिस ने 16 मई को मामला दर्ज़ कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया|आरोपी हिमांशु जेएनयू से ही मांगोलियन भाषा का पार्ट टाइम कोर्स कर रहा है|

About Ariba Naseem

https://news10india.com/

Check Also

Kolkata Rape murder case : CBI ने संजय रॉय के लिए मांगी मौत की सजा , 18 जनवरी को कोर्ट सुनाएगा फ़ैसला।

CBI ने सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमे संजय रॉय को मुख्य आरोपित …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com