Breaking News
Home / ताजा खबर / तेज प्रताप समेत 20 विधायकों को जमानत मिली, तेजस्वी यादव को पहले ही जमानत मिल चुकी है

तेज प्रताप समेत 20 विधायकों को जमानत मिली, तेजस्वी यादव को पहले ही जमानत मिल चुकी है

तेज प्रताप सहित 20 आरजेडी विधायकों को लॉकडाउन तोड़ने के मामले में आज जमानत मिल गई, सभी को सचिवालय थाने से ही जमानत मिली है इस मामले में तेजस्वी यादव को जमानत पहले ही मिल चुकी है|

29 मई को गोपालगंज मार्च के दौरान तेजस्वी यादव और आरजेडी के विधायकों ने पटना में लॉक डाउन का उल्लंघन किया था| इसको लेकर पटना के सचिवालय थाने में सभी पर केस दर्ज हुआ था| बताया जा रहा है कि RJD के 3 विधायकों को जमानत नहीं ली क्योंकि 1 विधायकों पुराना हो गया है और एक विधायक JDU में चला गया है|

ज्ञातव्य हो कि गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस के विरोध में तेजस्वी यादव पटना से गोपालगंज तक अपने विधायकों के साथ मार्च निकालने वाले थे| लेकिन लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी फिर भी तेजस्वी यादव घर से बाहर निकले अपने विधायकों के साथ जैसे ही निकले उनको घर के पास ही पुलिस ने रोक दिया था|

https://youtu.be/gzVZaM7NPEM

गोपालगंज मार्च में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में RJD के नेता और विधायक तेजस्वी यादव के आवास के पास जमा हुए थे, फिर जैसे ही तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव की गाड़ियां निकली, भीड़ ने उन्हें घेर लिया इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ गई भीड़ में कई लोग बिना मास के थे| आरजेडी समर्थक ने पुलिस की बैरिकेडिंग को भी गिरा दिया और गोपालगंज नहीं गए तो बाद में तेजस्वी यादव विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से मिले और ज्ञापन सौंपा था

About news

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com