मोहम्मद हसनैन की रिपोर्ट –
बीतेगा ये दौर वो दौर भी बीत जायेगा , सधर्ष की इस आंधी के बाद एक नया दृश्य आयेगा , डटे रहियेगा मैदान
में , चाहे कितना भी शोर हों एक दिन ये जमाना आपके नाम का गीत गायेगा !
मैंने जिंदगी अब तक जितने भी राजनीतिक , समाजिक, सांस्कृतिक धार्मिक क्षेत्रो में अपने आपकों स्थापित कर चुके लोगों से मिला हूं या मिलता हूं ,हमारी हमेशा सोच ये रहीं हैं कुछ ना कुछ उनके जीवन और उन्होंने जो सधर्ष किया , उनसे कुछ ना कुछ जरूर सीखें , क्योंकि यही सकारात्मकता मेरे हौसले को हमेशा बुलंद रखता है !!!
आज मैं आपको बता रहा हूं , सधर्ष की प्रतिमुर्ति , पुरे बिहार में अपने सधर्ष के बल पर स्थापित कर चुकी , इक्कीसवीं सदी इस दौर में बिहार के युवाओं के लिए एक आयकोन बन चुकीं , शहरी सुख सुविधाओं को छोड़कर , गांव की पगडंडियों पर दौड़कर सधर्ष कर , गांव को पुरी तरह बदल चुकी , उम्मीद की एक किरण , वीरांगना …
जी आज मैं बात कर रहा हूं , बिहार के सीतामढ़ी जिले के , सिधवाहिनी पंचायत की मुखिया रीतू जयसवाल मैडम की , जिन्होंने सिधवाहिनी पंचायत के तकदीर और तस्वीर को बदल दी हैं , साथ ही पुरे बिहार में एक उम्मीद की किरण की रूप में उभर कर सामने आई हैं !!!
कल दिल्ली में भारत के उपराष्ट्रपति श्री मान वेकैंया नायडू जी के द्वारा मैडम को चैंपियन आफ चेंज आवाड् से सम्मानित किया गया , देश के कयी दिग्गजों , मशहूर फिल्मी हस्तियो, राजनेताओ , समाजिक कार्यकर्ताओ के बीच जब बिहार की इस सधर्ष की प्रतिमुर्ति बेटी को उपराष्ट्रपति महोदय के द्वारा सम्मानित किया गया ,तो बिहार के इतिहास मे एक और नाम जुड गया , और फिर बिहारी होने पर गर्व महसूस होने लगा है!
हरिशंकर जायसवाल ,संघर्षशील युवा अधिकार मंच ,अदौरी खोरी पाकर पुल निर्माण संघर्ष समिति समेत जिलेभर मिल रही है बधाइयां
शिवहर जिले के परोसी जिला सीतामढी जिले की काम्याब लेडी मुखिया रितु जयसवाल