Breaking News
Home / ताजा खबर / आतंकवाद से नाता रखने वाले है 370 के विरोध में – नरेंद्र मोदी

आतंकवाद से नाता रखने वाले है 370 के विरोध में – नरेंद्र मोदी

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कई तरह के राजनीतिक विरोध हो रहे हैं। विपक्ष से लेकर पाकिस्तान तक विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जिसके बाद पहली बार नरेंद्र मोदी ने बयान देते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 के खिलाफ कुछ चंद परिवार ही आवाज उठाते हैं जो आतंकवाद से नाता रखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात IANS समाचार एजेंसी के इंटरव्यू के दौरान कही।

Image result for narendra modi

उन्होंने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर के मसले पर वही लोग बोल रहे हैं जिन्हें आतंकवाद से सहानुभूति है। साथ ही कुछ विपक्ष पार्टियों पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने करारा जवाब दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर रेल पटरी बनती है तो वे उसका भी विरोध करेंगे। ऐसे लोगों का दिल केवल नक्सलियों और आतंकवादियों के लिए धड़कता है।


मोदी ने कहा कि घाटी के हालात जल्द ही सामान्य हो जायेंगे। अनुच्छेद 370 और 35A जंजीरों की तरह थे, जिनमें लोग जकड़े हुए थे लेकिन अब ये जंजीरे टूट गई हैं। इस प्रावधान से  पिछले 7 दशक से लोगों की उम्मीदें पूरी नहीं हो सकी और अब जरूरत है कि लोगों को विकास की धारा के साथ जोड़ा जाए।

CENTRAL DESK

https://www.youtube.com/watch?v=6GJKTbGeYvw

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com