भारत और पकिस्तान दोनों देशो के तनातनी के बीच अक्सर दोनों देशो में एक दूसरे के प्रति बेरुखी ही देखी जाती है। लेकिन हाल ही में भारतीय सेना ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए पकिस्तान के आठ साल के बच्चे का शव उसके परिजनों को सौंपा है, दरसल भारतीय सेना को बादीपुर जिले के गुरेज में किशनगंगा नदी से उस बच्चे का शव मिला था, जो पकिस्तान अधिकृत कश्मीर से लापता हुआ था।
जानकारी के मुताविक इसी बुधबार 10 जुलाई स्थानीय लोगो ने गुरेज के अचूरा गांव में भारत और पाकिस्तान के बीच बहने वाली किशनगंगा नदी में एक बच्चे का शव तैरता हुआ देखा। इसके बाद भारतीय सेना ने शव को नदी से बाहर निकाला, जब भारतीय सेना को पता चला बच्चा पाकिस्तानी है, इसके बाद सेना ने पकिस्तान को हॉटलाइन पर सूचित किया फिर बच्चे के परिजनों ने भारत से उसका शव वापस भेजने का आग्रह किया तो भारतीय सेना ने निर्धारित पोटोकॉल तोड़कर आठ साल के आबिद शेख के शव को पाकिस्तान को सौंप दिया।
दरसल जब भारतीय सेना ने बच्चे के शव देखकर अंदाजा लगाया तो लगा बच्चा पाकिस्तानी है, तो इसके बाद पाकिस्तान को जब यह सुचना दी गई। तब बच्चे के परिजनों ने सेना से शव को भेजने को अपील की थी। पकिस्तान को बच्चे का शव उसके परिजनों को सौंप देने पर परिजनों ने भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त किया।