भारत में बाकी मशीनों को देखने से ज्यादा लोगो को जेसीबी मशीन को खुदाई करते हुए देखने में बहुत दिलचस्पी रहती है। इसलिए अक्सर लोगो की भीड़, जमीन की खुदाई के दौरान जेसीबी के पास एकत्रित हो जाती है। और घंटो अपना समय उसे खुदाई करते हुए देखने में बर्बाद कर देती है। लेकिन यह मामला बेहद अलग है यंहा जेसीबी ने जमीन की खुदाई न करके बल्कि एक शख्स की जान पानी में डूबने से बचाई। दरसल यह झारखंड के गिरिदीह जिले में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।
#WATCH Jharkhand: A tractor and its driver got stuck in Usri river in Barganda of Giridih district, after its water level suddenly rose. The driver was later rescued safely with the help of a poclain machine, the tractor was brought out of the river too. (11.07.2019) pic.twitter.com/cQ26yzjCTN
— ANI (@ANI) July 12, 2019
उसरी नदी में ट्रैक्टरऔर ड्राइवर फंस गया था। जब नदी से ट्रैक्टर गुज़र रहा था, तभी नदी का बहाव तेज हुआ गाड़ी के साथ ट्रैक्टर फंस गया कुछ देर के बाद ड्राइवर को बचा लिया गया। मदद के लिए जेसीबी को बुलाया गया और उसको सही सलामत बाहर निकाला गया ये वीडियो ANI पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।