Breaking News
Home / ताजा खबर / JCB ने कैसे बचाई एक शख्स की जान, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ यह वीडियो ।

JCB ने कैसे बचाई एक शख्स की जान, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ यह वीडियो ।

भारत में बाकी मशीनों को देखने से ज्यादा लोगो को जेसीबी मशीन को खुदाई करते  हुए देखने में बहुत दिलचस्पी रहती है। इसलिए अक्सर लोगो की भीड़, जमीन की खुदाई के दौरान जेसीबी के पास एकत्रित हो जाती है। और घंटो अपना समय उसे खुदाई करते हुए देखने में बर्बाद कर देती है। लेकिन यह मामला बेहद अलग है यंहा जेसीबी ने जमीन की खुदाई न करके बल्कि एक शख्स की जान पानी में डूबने से बचाई। दरसल यह झारखंड के गिरिदीह  जिले  में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।


उसरी नदी में ट्रैक्टरऔर ड्राइवर फंस गया था। जब नदी से ट्रैक्टर गुज़र रहा था, तभी नदी का बहाव तेज हुआ गाड़ी के साथ ट्रैक्टर फंस गया कुछ देर के बाद ड्राइवर को बचा लिया गया। मदद के लिए जेसीबी को बुलाया गया और उसको सही सलामत बाहर निकाला  गया ये वीडियो ANI पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com