Breaking News
Home / खेल / दक्षिण अफ्रीका: हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

दक्षिण अफ्रीका: हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज ‘हाशिम अमला’ ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान किया। अमला ने अपने 15 साल के करियर में 55 शतक लगाए है। अमला ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यु भारत के खिलाफ 2004 में किया था। अमला ने अपने 15 साल के करियर में 124 टेस्ट 181 वनडे और 44 टी-20 खेले है। अमला अफ्रीका के 33वें कप्तान थे उन्होंने कुल 349 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है।

 

इस दौरान उन्होंने 18 हज़ार से ज्यादा रन बनाए। 2019 वर्ल्ड कप में उनके खराब प्रदर्शन की आलोचनाएं हो रही थी। वर्ल्ड कप में खेले अपने सात मैचों में उन्होंने 203 रन ही बनाए थे। जिसमें उनका औसत 50 से कम रहा और अमला वर्ल्ड कप में एक भी शतक नहीं लगा पाए थे। यह खबरें भी आ रही थी कि इसी के चलते उन्होंने संन्यास का ऐलान किया।


अमला अफ्रीका की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा 27 शतक लगाने वाले बल्लेबाज है। इसके साथ ही दूसरे स्थान पर सन्यास ले चुके ‘एबी डिविलियर्स’ है, जिन्होंने 25 शतक लगाए हैं। अमला टेस्ट मैच शतक के मामले में दक्षिण अफ्रीका के तरफ से दूसरे नंबर पर आते हैं उन्होंने 28, तो वही पहले नंबर पर 45 शतक के साथ ‘जैक कैलिस’ का नाम आता है। अमला साउथ अफ्रीका की ओर से इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट में  तिहरे शतक (Triple hundred) बनाई है।

https://www.youtube.com/watch?v=Q7MCNOT2Zk8

Written by- Ashish Kumar

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com