Breaking News
Home / ताजा खबर / कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ का टीजर हुआ रिलीज, खून से लथपथ बेखौप अंदाज़ में दिखी कंगना।
Kangana

कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ का टीजर हुआ रिलीज, खून से लथपथ बेखौप अंदाज़ में दिखी कंगना।

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म’ धाकड़ ‘ का टीजर रिलीज़ हो चुका है। आपको बता दे कि कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय दमदार एक्ट्रेस मानी जाती है। उनके एक्टिंग के कायल लाखो फैन्स है। कंगना रनौत की आने वाली नई फिल्म के टीजर में कंगना अलग अंदाज में नज़र आयी। 45 सेकंड के टीजर में चारो तरफ आग ही आग दिख रही है।


खून से लथपथ कंगना हाथों में फायर गन लेकर गोलियां बरसाती दिखाई दे रही हैं। उनका बेखौफ अंदाज बहुत ही जबरदस्त है। जिस तरह से वह अपने चेहरे पर बह रहे खून को अपनी जुबान से साफ करती हैं और कैमरे की तरफ लुक देती हैं, यह नया अंदाज़ को देखने के बाद कंगना के फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Image result for DHAAKAD MOVIE IMAGES


महज कुछ देर में हज़ारो लोग इस टीजर को देख चुक है। टीजर रिलीज़ होते ही चारो तरफ सोशल मीडिया पर छा गया। लोग जमकर उनके नए लुक की तारीफ कर रहे है। आपको बता दे यह फिल्म दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इसे रजनीश रेजी घई डाइरेक्ट कर रहे है। जबकि सोहेल मकलई ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म टीजर देखने के बाद लोगो की एक्साइटमेन्ट के बाद मालूम हो रहा है फिल्म हिंदी परदे पर बेहतरीन छाप छोड़ेंगी।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR


About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com