पंजाब यूनिवर्सिटी अधिकारिक तौर पर इलेक्शन की घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि 6 अगस्त को होने वाले इलेक्शन के लिए नॉमिनेशन 30 तारीख को भरे जाएंगे तो वही नाम वापसी के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया गया है. यूनिवर्सिटी की घोषणा के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस और कॉलेज में लिंगदोहे कमीशन की सिफारिश लागू हो गई. यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स के लिए गाइडलाइन बुधवार को जारी करने का फैसला लिया है तथा सभी पुराने स्टूडेंट्स और नेता इस से वाकिफ हैं. डीन स्टूडेंट्स ( डीएसडब्ल्यू) प्रो जगत भूषण ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने अभी यह तय नहीं किया है कि काउंटिंग सेंट्रलाइज होगी या फिर डिपार्टमेंट कराएगा.
पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के भेदभाव के आरोप और कैंपस में पॉलीटिकल पार्टी के दखल अंदाजी करनी और दबाव डालने के कारण ही यूनिवर्सिटी ने सेंट्रलाइज काउंटिंग शुरू की थी. आपको बता दें एनएसयूआई (NSUI)और सोई आने के बाद राजनेताओं का बहुत ज्यादा दबाव रहता था काउंटिंग पर वो हमेशा यही चाहते थे कि उनके स्टूडेंट संगठन को जितवा दिया जाए.
आपको बता दें एनएसयूआई और सोई के बढ़ते दबाव के कारण यूनिवर्सिटी ने सेंट्रलाइज काउंटिंग करानी शुरू कर दी थी. इस नियम की शुरुआत 2015 में की गई थी, 2 साल पहले से ही इसकी वीडियो बनाना भी शुरू कर दिया गया था ताकि किसी भी तरह के आरोप की संभावना ना रहे.
कुछ इस तरह रहेगा चुनावी कार्यक्रम :
Writen by – Ashish kumar
https://youtu.be/kS0le25WrG8