चुनाव आयोग ने बिहार में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है, इसके बाद राजनीतिक पारा चढ़कर बढ़ गया है, बता दें कि बिहार में 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है, अगर NDA की बात करें, तो विधानसभा की पांच सीटों में से चार पर जदयू चुनाव लड़ेगी, जबकि एक सीट बीजेपी के खाते में आएगी, वहीं लोकसभा की एक सीट LJP के खाते में जाएगी, इस सीट पहले रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान सांसद थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया.
5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
जिन पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर , बेलहर और किशनगंज सीट है. किशनगंज को छोड़ बाकी चारों सीटों पर 2015 में JDU का कब्जा था, यहां के विधायक अब सांसद बन गये हैं, इसी कारण इन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. JDU इन चारों सीटों पर दोबारा अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि किशनगंज सीट के लिये बीजेपी प्रत्याशी तलाश रही है.
टिकट के लिए कौन है प्रबल दावेदार
अगर हम JDU की बात करें, तो दरौंदा सीट से जदयू सांसद कविता सिंह के पति बाहुबली अजय सिंह को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. वहीं बेलहर सीट पर बांका से सांसद गिरधारी यादव चमन का ही कोई करीबी उम्मीदवार बनेगा, सिमरी बख्तियारपुर से पूर्व विधायक अरुण यादव के चुनाव लड़ने की चर्चा है. जबकि नाथ नगर सीट से नीतीश की पार्टी किसी मंडल जाति के उम्मीदवार को टिकट दे सकती है.
Written By: Deepak Khambra
https://www.youtube.com/watch?v=2UMjmOahyws&t=107s