Breaking News
Home / अपराध / बाज़ार में बेच रहे थे ईएसआई की डिसपेंसरी से मिलने वाली कैंसर की दवाई , दो गिरफ्तार

बाज़ार में बेच रहे थे ईएसआई की डिसपेंसरी से मिलने वाली कैंसर की दवाई , दो गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की पूर्वी दिल्ली एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड( एएटीएस) ने सोमवार को एक बड़े रैकेट का किया पर्दाफाश । इस मामले में एएटीएस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार ।


सोमवार को पुलिस ने आरोपियों को जब किया गिरफ्तार जब वह खुले बाज़ार में बेक रहे थे गैर कानूनी तरह से कैंसर की दवा। यह दवाइयां सिर्फ रक्षा विभाग या एएसआई की डिस्पेंसरी में ही उपलब्ध होती है ।


अब एएटीएस आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की प्रक्रिया कर रही हैं ओर जानकारी के दौरान आरोपियों के पास 30 लाख तक की दवाई ज़ब्त की गई है।

Written By: Prachi Jain

https://www.youtube.com/watch?v=2UMjmOahyws&t=107s

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com