सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 135.59 अंकों की गिरावट के बाद 38,854.15 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.30 अंकों की गिरावट के बाद 11,527.90 के स्तर पर खुला।
दिग्गज शेयरों का हाल बेहाल
वहीं दूसरी ओर दिग्गज शेयरो की बात करे, तो शुक्रवार को एनटीपीसी, इंफोसिस और विप्रो के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं यस बैंक टाटा मोटर्स, नेस्ले, गेल, वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील और लक्ष्मी विलास बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट के हाल
प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 161.79 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट देखी गई, जिसके बाद सेंसेक्स 38,827.95 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी में 14.30 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट देखी गई थी, जिसके बाद निफ्टी 11,556.90 के स्तर पर था।वहीं निफ्टी में 14.30 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट देखी गई, जिसके बाद निफ्टी 11,556.90 के स्तर पर था।
70.95 के स्तर पर खुला रुपया
रुपया आज डॉलर के मुकाबले सात पैसे की गिरावट के बाद 70.95 के स्तर पर खुला। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 70.88 के स्तर पर बंद हुआ ।
पिछले कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला था बाज़ार
गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 147.33 अंकों की बढ़त के बाद 38,740.85 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 50.80 अंकों की बढ़त के बाद 11,491 के स्तर पर खुला था।
गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 396.22 अंकों की बढ़त के बाद 38,989.74 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 139.80 अंकों की बढ़त के बाद 11,580 के स्तर पर बंद हुआ था।
Written by: prachi jain
https://www.youtube.com/watch?v=MwdHLrUh4bY