इलेक्ट्रॉनिक्स की मार्केट में अपना अच्छा नाम बना चुकी सैमसंग ने भारत में अपना नया गैलेक्सी A70s फोन लॉन्च किया है. सैमसंग गैलेक्सी A70s में कंपनी ने 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. साथ ही आपको बता दें कि सैमसंग का यह पहला फोन है जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा है. इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है.
गैलेक्सी A70 की कीमत :-
सैमसंग गैलेक्सी A70s के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 30,999 रुपये है. फोन की बिक्री 28 सितंबर से देशभर में होगी. इसके साथ जियो और एयरटेल की ओर से डबल डाटा और वोडाफोन आइडिया की ओर से कैशबैक का ऑफर मिल रहा है.
गैलेक्सी A70 की स्पेसिफिकेशन :-
इस फोन में ए़ंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित One UI है. गैलेक्सी ए70एस में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है.
गैलेक्सी A70 का कैमरा :-
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 64 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाल है. वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. वहीं फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है.
गैलेक्सी A70 का बैटरी बैकअप :-
इस फोन में 4500mAh की बैटरी है जो 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. इसके अलावा इसमें डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है.
Written by – Ashish kumar
https://youtu.be/WBNK45RyoxA