Breaking News
Home / ताजा खबर / सीबीआई में बड़े स्तर पर हुई फेरबदल, 300 से ज़्यादा कर्मचारियो का तबादला

सीबीआई में बड़े स्तर पर हुई फेरबदल, 300 से ज़्यादा कर्मचारियो का तबादला

सीबीआई में 300से ज़्यादा कर्मचारियों का तबादला किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सीबीआई में लंबे समय से जमे कर्मियों का तबादला किया गया है। यह सीबीआई की आंतरिक पॉलिसी में किए गए बदलाव के तहत किया गया है। सीबीआई के वरिष्ठ कर्मचारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि एजेंसी की ‘ट्रांसफर पॉलिसी’ में बदलाव किया जा रहा है। इसके चलते कोई भी अधिकारी या कर्मी एक ही शहर में या एक ही शाखा में लंबे समय तक नहीं रह सकता है।


 

सीबीआई के वरिष्ठ कर्मचारियों के अनुसार, एक ही शहर या शाखा में रहने पर पावर और संसाधन का गलत इस्तेमाल होने लगता है या दुरूयोग करने की कोशिश की जाती है। उनका मानना है कि इसे जांच एजेंसी की साख भी प्रभावित होती है।

सीबीआई में आंतरिक रिपोर्ट के आधार पर पता चला था कि कई अधिकारी और कर्मचारी 20-20 सालों से एक ही शहर या एक ही शाखा (ब्रांच) में कार्य करे जा रहे हैं।

Written by: prachi jain

https://www.youtube.com/watch?v=WBNK45RyoxA&t=40s

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com