भारतीय बाजार में LG इलेक्ट्रॉनिक कंपनी का काफी बड़ा नाम है. बता दे हाल ही में LG कंपनी ने भारतीय मोबाइल बाजार में अपना नया फोन लांच किया है. LG Q60, यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन है. यह फोन 3 रेयर कैमरा के साथ लांच किया गया है.
LG Q60 की स्पेसिफिकेशन :-
फोन में 6.26 इंच की एचडी प्लस फुल विजन डिस्प्ले है. डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच फ्री डाला गया है. LG Q60 में 2.0GHz का प्रोसेसर है. जिसके नाम के बारे में कंपनी ने कोई जानकारा नहीं दी है. LG Q60 में 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा.
कैमरा स्पेसिफिकेशन :-
इस फोन में ट्रिपल लेयर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 16 मेगापिक्सल, दूसरा 2 मेगापिक्सल और
तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है. साथी फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है.
बैटरी बैकअप :-
इस फोन में 35 एमएच की बैटरी डाली गई है. फोन का वजन 172 ग्राम है.फोन में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है. इसके अलावा इस फोन में डुअल एप फीचरप है. गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से बटन दिया गया है. फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, एलटीई और 3.5एमएम का हेडफोन जैक भी है. इस फोन में DTS:X 3D सराउंड साउंड भी मिलेगा. साथ ही फोन को मिलिट्री ग्रेड का प्रोटेक्शन मिला है.
फोन की कीमत :-
फोन की कीमत 13,490 रुपए बताई जा रही है. बता दें यह फोन 1 नवंबर से ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी उपलब्ध होगा.
Written By: Ashish Kumar
https://www.youtube.com/watch?v=WBNK45RyoxA&t=40s