जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बड़े हमले को अंजाम देने की कोशिश की है. बटोत-डोडा रोड पर आतंकियों ने सेना के जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की. सेना और आतंकियों के बीच कई मिनट तक मुठभेड़ चलती रही. हालांकि हमले में किसी भी जवान को नुकसान नहीं पहुंचा. आतंकियों की तरफ से किए गए इस हमले के बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की.
आतंकियों के मंसूबों का पता लगते ही भारतीय सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला और उन्हें जवाब दिया. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई. जवानों ने आतंकियों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने एक वाहन को रोकने की कोशिश की. जब गाड़ी नहीं रुकी तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. कुछ ही देर पर सेना की क्विक रिस्पॉन्स टीम यहां पहुंची और आतंकियों को जवाब दिया.
फिलहाल किसी भी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं है. सुरक्षाबल अब आतंकियों की तलाश में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि बटोत-डोडा रोड पर कुछ देर तक के लिए ट्रैफिक भी रोक दिया गया है.
WRITTEN BY : HEETA RAINA
https://www.youtube.com/watch?v=WBNK45RyoxA&t=99s