Breaking News
Home / ताजा खबर / 2022 के अमेरिका ने कई वीजा आवेदकों की व्यक्तिगत साक्षालिए त्कार की आवश्यकता को समाप्त

2022 के अमेरिका ने कई वीजा आवेदकों की व्यक्तिगत साक्षालिए त्कार की आवश्यकता को समाप्त

अमेरिका ने बड़ी राहत दी है बता दे की अमेरिका ने 2022 के लिए कई वीजा आवेदकों की व्यक्तिगत साक्षात्कार की आवश्यकता को समाप्त करने का फैसला लिया है

2022 के अमेरिका ने कई वीजा आवेदकों की व्यक्तिगत साक्षालिए त्कार की आवश्यकता को समाप्त

जिसमें एच-1बी वीजा के साथ आने वाले कर्मचारी और छात्र शामिल हैं विदेश विभाग ने इसकी जानकारी दी है एक प्रेस रिलीज़ के मुताबिक विदेश विभाग ने इसी क्षेत्री के वीजा धारकों के अपने वीजा को रिन्यू कराने के मामले में भी साक्षात्कार से दी जाने वाली छूट को बढ़ा दिया है

दुनियाभर से आवेदन करने वाले लोगों को अमेरिकी सरकार के इस कदम से राहत मिलेगी जिसमें भारतीय और चीनी नागरिकों की बड़ी संख्या होती है

यह भी पढ़ें: विश्व भर में ओमिक्रान का कहर जारी, लोगों में छाया दहस्त का माहौल

बता दे की प्रेस रिलीज में कहा गयाकी हमें ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कांसुलर अधिकारियों को अस्थायी रूप से मंजूरी दी गई है कि वह 31 दिसंबर 2022 तक कुछ श्रेणियों में कुछ व्यक्तिगत पिटीशन आधारित गैर अप्रवासी वर्क विजय के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार से रहेंगे इनमें एच-1B वीजा, एच -3 वीजा, एल वीजा, ओ वीजा शामिल हैं

यह भी पढ़ें: डॉ सानिया निश्तार ने कहा पनागाह गरीबों की कमाई में करेंगे मदद

. बयान के मुताबिक ‘विभाग की वीजा प्रोसेसिंग क्षमता में कोविड-19 महामारी के कारण कमी देखने को मिली है जैसा की वैश्विक यात्रा फिर से शुरू हो रही है, ऐसे में हम ये अस्थायी कदम उठा रहे हैं. ताकि वीजा के लिए इंतजार के समय को सुरक्षित और प्रभावी तरीके से कम किया जा सके और इस दौरान हम राष्ट्रीय सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाए रखेंगे

इनमें भी दी गई है छूट

बता दे की कांसुलर अधिकारियों को अब लगभग एक दर्जन वीजा श्रेणियों के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार से छूट देने के लिए अस्थायी रूप से मंजूरी दी गई है. जिसमें गैर-आव्रजन वीजा , छात्रों के लिए वीजा, अस्थायी कृषि और गैर-कृषि कर्मचारी, स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, एथलीट, कलाकार और मनोरंजन जैसी श्रेणियों से संबंधित वीजा को शामिल किया गया हैं

आपको बता दे की मार्च 2020 में अमेरिकी विदेश विभाग ने कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण दुनियाभर के अधिकांश देशों में सभी नियमित वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया था लेकिन सेवाओं को सीमित क्षमता के साथ और प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया गया, वही कुछ वीजा की अपॉइंटमेंट के लिए लोगों को महीनों तक इंतजार करना पड़ रहा था

सबसे ज्यादा चर्चा में है एच-1बी वीजा

सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले एच-1बी वीजा को लेकर साक्षात्कार में छूट दी गई है, यह एक गैर-आव्रजन वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को रोजगार देने की इजाजत देता है

हर वर्ष इनके बूते प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हजारों लोगों को नौकरी पर रखती हैं बता दे की एच-1बी वीजा की मांग भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच सबसे अधिक है जिसके चलते इसके लिए सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है.

About News Desk

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com