Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / आज कानपुर में सीएम योगी करेंगे मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास, सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम

आज कानपुर में सीएम योगी करेंगे मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास, सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम

सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता :-   आज कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।ड्रोन से निगरानी होगी। डेढ़ हजार जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। आईआईटी परिसर के आसपास के घरों की छतों पर भीपुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे। आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री का डेढ़ घंटे(दोपहर एक से ढाई बजे तक) का कार्यक्रमहै। सुरक्षा व्यवस्था में 15 सीओ, पांच एएसपी, तीन आईपीएस, बीस इंस्पेक्टर समेत डेढ़ हजार सिपाहियों के साथ एक कंपनी पीएसीभी रहेगी।


 

आईआईटी के आसपास बगैर वर्दी भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एलआईयू भी सक्रिय रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में गुरुवार कोआईआईटी में बैठक हुई। बैठक में डीएम विजय विश्वास पंत, एडीजी प्रेम प्रकाश, आईजी मोहित अग्रवाल, एसएसपी अनंत देव, एसपीपश्चिम अनिल कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।  


 

बीते करीब पांच सालों से मेट्रो की खबरें पढ़तेसुनते आए शहरवासियों के लिए अब खुशी का मौका है। शुक्रवार को आईआईटी सेमोतीझील तक प्रस्तावित मेट्रो परियोजना के काम की शुरुआत होगी। इसके साथ ही मेट्रो के ट्रैक स्टेशन बनाने का काम शुरू होजाएगा। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन, उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी), नगर नगम, केडीए आदि विभागों के अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देते नजर आए।

https://www.youtube.com/watch?v=SXGvJitdWXM

About News10India

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com