Breaking News
Home / ताजा खबर / युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने बोला तेजस्वी यादव पर हमला, कहा- जिन्होंने कोई काम ना किया हो वो बेरोजगारी का दर्द नहीं समझेंगे

युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने बोला तेजस्वी यादव पर हमला, कहा- जिन्होंने कोई काम ना किया हो वो बेरोजगारी का दर्द नहीं समझेंगे

बिहार में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है। सभी पार्टियों में वार पलटवार की प्रक्रिया भी बढ़ने लगी है। अब तेजस्वी प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए भारतीय जनता युवा मोर्च के नए अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि, पीएम मोदी ने “बिहार में अबतक आई सभी सरकारों को तुलना में लोगों को सबसे ज़्यादा रोजगार के अवसर दिए है। और बेरोजगारी की बात करने वाले बिहार के इन राजकुमारों ने कभी अपने जीवन में कोई काम नहीं किया है। इसीलिए बेरोजगारी के दर्द को सिर्फ नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ही समझते हैं, “

वहीं शिवसेना और अकाली दल के गठबंधन को छोड़ने के सवाल पर उन्होंने बताया कि , “एनडीए के और भी साथी हैं जो उन मुद्दों पर सहमत हैं जिनके कुछ विषयों पर अन्य ने असहमती व्यक्त की हैं। एनडीए मजबूत है और हमेशा मजबूत रहेगा।। और बिहार की जनता प्रचंड बहुमत से एनडीए को वोट देगी. ”

https://youtu.be/8YBLLhdMHgY

इसके साथ ही 11 अगस्त को हुई बेंगलुरु हिंसा पर सूर्या ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया है कि एनआईए का एक स्थायी स्टेशन हाउस जल्द ही बेंगलुरु में स्थापित किया जाएगा। युवा मोर्चा के प्रमुख बनने पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि, “अब तक की फिलॉसफी थी कि आज के युवा, कल के नेता हैं और पार्टियां प्रतीक्षा सूची में युवाओं को रखती थी। लेकिन बीजेपी का मानना है कि आज के युवा आज के नेता है, हम सभी के लिए समान अवसरों में विश्वास करते हैं. ”

About Sakhi Choudhary

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com