Breaking News
Home / ताजा खबर / रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की दो टूक, कहा- शादी के लिए धर्मपरिवर्तन जरूरी क्यों ?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की दो टूक, कहा- शादी के लिए धर्मपरिवर्तन जरूरी क्यों ?

देश में इस वक्त धर्म परिवर्तन और लव जिहाद को लेकर सियासत काफी तेज है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के धर्मांतरण अध्यादेश को लेकर प्रतिक्रिया दी है। राजनाथ सिंह ने इस  अध्यादेश की तारीफ करते हुए कहा कि वो खुद भी शादी के लिए धर्मांतरण का समर्थन नहीं करते हैं।

दरअसल एक न्यूज़ एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि निजी तौर पर मैं शादी के लिए धर्म परिवर्तन को मंजूर नहीं करता हूं। मैं पूछना चाहता हूं कि धर्मांतरण की जरूरत क्यों है? जहां तक मैं जानता हूं कि मुस्लिम धर्म का कोई भी दूसरे धर्म में शादी कर सकता है। ऐसे में सामूहिक धर्मांतरण की ऐसी कोशिशें रुकनी चाहिए।

वहीं इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कहा कि मेरा मानना है कि एक सच्चा हिंदू धर्म-जाति के आधार पर कभी भेदभाव नहीं करेगा। हमारे शास्त्र भी इसके लिए अनुमति नहीं देते हैं। भारत इकलौता देश है, जो वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देता और इसका अनुसरण भी करता है। 

About Sakhi Choudhary

Check Also

मोदी सरकार का नारा लगाने वाली मुस्लिम महिला के साथ मारपीट मामले में केस दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर भाजपा का …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com