Breaking News
Home / मनोरंजन / शादी में आने वाले मेहमानों के लिए अनोखी शर्त, जैसा गिफ्ट वैसा ही मिलेगा खाना

शादी में आने वाले मेहमानों के लिए अनोखी शर्त, जैसा गिफ्ट वैसा ही मिलेगा खाना

सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है जो कि बहुत ही ज्यादा दिलचस्प है। यह कार्ड लोगों को हंसने की एक वजह दे रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह कार्ड चर्चा का विषय बन गया है बता दें कि इस कार्ड में शरीक होने वाले मेहमानों के लिए एक अलग ही शर्त रखी गई है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे क्योंकि आज तक शायद ही किसी ने ऐसी कोई शर्त रखी होगी। शादी में शरीक होने वाले मेहमानों के लिए उनके गिफ्ट के आधार पर खाना परोसने की शर्त रखी गई है जो कारण है इस कार्ड के इतना वायरल होने का।

इस कार्ड में लिखा है कि शादी में शरीक होने वाले मेहमानों को उनके गिफ्ट के आधार पर ही खाना परोसा जाएगा इसके आगे गिफ्ट की 4 कैटेगरी बनाई गई है जिसमें की गिफ्ट की श्रेणी के मुताबिक ही खाने का नाम भी लिखा गया है। इसका मतलब है कि जैसा गिफ्ट वैसा खाना।

जानकारी के मुताबिक इस गिफ्ट श्रेणी को चार भागों में बांटा गया है और रिश्तेदारों से इन्हीं चार श्रेणियां के मुताबिक गिफ्ट लाने का निवेदन किया गया है।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

पहली कैटेगिरी है ‘Loving Gift’– इस कैटेगिरी के लोगों को 250 डॉलर यानि लगभग 18000 रुपए की कीमत का गिफ्ट लाना होगा। इस कैटेगिरी में आने वाले रिश्तेदारों को रोस्टेड चिकन या स्वॉर्डफिश परोसी जाएगी।

दूसरी कैटेगिरी है ‘Silver Gift’– इस कैटेगिरी के लोगों को लगभग 36000 रुपए का गिफ्ट लाना होगा। इन लोगों को रोस्टेड चिकन या स्वॉर्डफिश के साथ-साथ पका हुआ सेल्मन और कटा हुआ स्टेक परोसा जाएगा।

तीसरी कैटेगिरी है ‘Golden Gift’– इस कैटेगिरी के लोगों को गिफ्ट पर 73,000 रुपए खर्च करने होंगे और इन्हें लॉबस्टर टेल्स और फ़िले मिग्नॉन्स परोसा जाएगा।

आखिरी कैटेगिरी है ‘Platinum Gifts‘- इस कैटेगिरी के लोगों को लगभग पौने दो लाख रुपए का गिफ्ट लाना होगा। इन लोगों को ऊपर की तीनों कैटेगिरी में परोसे जाने वाले भोजन के अलावा शैंपेन और लॉबस्टर भी परोसा जाएगा।

यह कार्ड रियल है या फेक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 2500 डॉलर खर्च कर आयरलैंड घूमना और वहां एक हफ्ता बिताना पसंद करूंगा। वहीं कुछ लोग इस कार्ड को फेक बता रहे हैं।

News 10 India

News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से


WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।

About Nikhil K

I am a Seeker & a Learner.

Check Also

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का किया वादा।

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो- शोरो से चल रहीं हैं , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com