सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को आज बड़ी सौगात दी है। गोरखपुर के लोगों को आज सीएम योगी ने करीब 664 करोड़ की विकास परियोजनाएं दी हैं। सीएम योगी ने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन 580 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। इससे पहले सीएम योगी महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में कंबल वितरण कार्यक्रम में भी शामिल हुए। साथ ही सहजनवा में आयोजित कार्यक्रम में करीब 83 करोड़ की विभिन्न परियोजनओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इस दौरान सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में विकास का काम सतत रूप से हो रहा है। वहीं भारत में वैक्सीन को लेकर सीएम योगी ने कहा कि दुनिया ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत को पहचाना है। इसके अलावा सीएम योगी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर की जा रही सख्ती का भी जिक्र किया…सीएम योगी ने कहा कि यूपी में लोगों को अब अपराधियों से भय नहीं लगता बल्कि भय की वजह से अपराधी ही यूपी छोड़कर भाग रहे हैं। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थी अब वो भी रामसत्य को मान रहे हैं।
इस दौरान सीएम योगी ने स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी मिलने पर पीएम मोदी को बधाई दी है। सीएम योगी ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दो वैक्सीन एक साथ ल़ॉन्च करने वाला दुनिया का पहला देश बना है। उनके नेतृत्व में ही स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का स्वप्न साकार हुआ।