Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर सीट से किया नामांकन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर सीट से किया नामांकन

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार को गोरखपुर शहर सीट से नामांकन दाखिल किया है।इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।बताया जा रहा है कि गोरखपुर शहर सीट से नामांकन करने से पहले योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की थी और इसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक जनसभा को संबोधित भी किया था।

आपको बता दें कि नामांकन करने से पहले दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोनम किन्नर ने अपने साथियों के साथ मुकुट और माला के साथ योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया था।इस दौरान वे सीएम को टीका करने के लिए सवा किलो का थाल लेकर वहां आईं थी और उन्होंने योगी आदित्यनाथ के जीत की दुआएं भी मांगी। सीएम योगी के नामांकन को लेकर सुरक्षा के भी बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए थे।नामांकन कार्यालय में आतंकवादी विरोधी दस्ता भी मौजूद रहा।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नामांकन से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में पांच वर्षों के दौरान डबल इंजन की सरकार ने सभी की अपेक्षाओं पर उतरने का प्रयास किया है।आज प्रदेश में कोई राजनीतिक दल बीजेपी के कार्य की बुराई नहीं कर सकता है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सबको केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी का सानिध्य मिल रहा है।

गौरतलब है कि नामांकन में शामिल होने के लिए राज्य के कई साधु संत भी गोरखपुर पहुंचे थे।इस दौरान साधु संतों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए थे।नामांकन से पहले हुई जनसभा में भी काफी संख्या में लोग जुटे थे,लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल के कारण 1000 लोग ही एकत्रित हो पाए थे।योगी आदित्यनाथ के नामांकन के प्रस्तावकों में भी भाजपा ने जातिगत समीकरण का ध्यान रखा।योगी आदित्यनाथ के चार दलित,ब्राह्मण,कायस्थ और वैश्य समाज के लोग हैं।जिसमे रैदास मंदिर के अध्यक्ष विश्वनाथ,मशहूर शिक्षाविद मयंकेश्वर पांडेय,डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव और सुरेंद्र अग्रवाल शामिल रहे।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com