देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव का शुभारंभ किया है. अभियान के शुरुआत में ही पीएम मोदी हेल्थ वर्कर्स और देश के वैज्ञानिकों के साथ कोविड वॉरियर्स का आभार जताया. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वैक्सीन लगने के बाद सावधानी बरतना ना छोड़ें.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे वैक्सीन हमारे वैज्ञानिकों की पूरी जांच के बाद ही लोगों को दी जा रही . इसलिए देश का कोई भी व्यक्ति वैक्सीन को लेकर किसी तरह की अफवाह और दुष्प्रचार पर विश्वास ना करें. पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह के प्रोपेगेंडा पर ध्यान ना दें.
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक के बीच, करीब एक महीने का अंतराल भी रखा जाएगा. दूसरी डोज लगने के दो हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए ज़रूरी प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो पाएगा. ऐसे में मेरा आपसे अनुरोध है कि पहली डोज लगाए जाने के बाद मास्क उतारने की गलती ना करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें. क्योंकि ये बात साफ है कि दूसरी खुराक लेने के तय वक्त के बाद ही इम्युनिटी विकसित हो सकती है.