पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने 26 जनवरी के दिन दिल्ली में हुई हिंसा का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि तिरंगे का अपमान देखकर देश बहुत दुखी हुआ। इस घटना से बेहद आहत हुआ हूं।
वहीं मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पद्म पुरस्कार हासिल करने वाली हस्तियों का भी जिक्र किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस साल भी, पुरस्कार पाने वालों में, वे लोग शामिल हैं, जिन्होंने, अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम किया है, अपने कामों से किसी का जीवन बदला है।
वहीं कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस महीने, क्रिकेट पिच से भी बहुत अच्छी खबर मिली। हमारी क्रिकेट टीम ने शुरुआती दिक्कतों के बाद, शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की।
इसके अलावा पीएम मोदी ने देश में चल रहे वैक्सीनेशन प्रोग्राम का जिक्र भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई एक उदाहरण बन चुकी है। भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड वैक्सीन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि मेड इन इंडिया वैक्सीन आज भारत की आत्मनिर्भरता का तो प्रतीक है ही भारत के, आत्मगौरव का भी प्रतीक है।
वहीं मन की बात कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दिनों झांसी में एक महीने तक चलने वाला स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल शुरू हुआ। हर किसी को आश्चर्य होता है स्ट्रॉबेरी और बुंदेलखंड! लेकिन, यही सच्चाई है। नई तकनीक की मदद से ऐसे ही प्रयास देश के अन्य हिस्सों में भी हो रहे हैं।