Breaking News
Home / ताजा खबर / सोमनाथ मंदिर के पास बने सर्किट हाउस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे उद्घाटन

सोमनाथ मंदिर के पास बने सर्किट हाउस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे उद्घाटन

गुजरात के सोमनाथ मंदिर के पास नवनिर्मित सर्किट हाउस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को उद्घाटन करेंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय ने बृहस्पतिवार को इस बात की जानकारी दी है।पीएमओ ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री 21 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे सोमनाथ में नए सर्किट हाउस का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उद्घाटन करेंगे और इसके बाद प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा।पीएमओ के अनुसार इस नए सर्किट हाउस का निर्माण 30 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

आपको बता दें कि इस सर्किट हाउस में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं,जिनमें वीआईपी और डीलक्स कमरे,सम्मेलन कक्ष तथा सभागृह हैं।यहाँ पर कमरों की बनावट ऐसी है कि वहीं से लोग समुद्र का नजारा भी देख सकते हैं।आपको बता दें कि सोमनाथ मदिर भगवान शिव शंकर को समर्पित है और यह गुजरात के वेरावल बंदरगाह से कुछ ही दूरी पर प्रभास पाटन में स्थित है।

इस ज्योतिर्लिंग के संबंध में माना जाता है कि सोमनाथ के शिवलिंग की स्थापना खुद चंद्र देव ने की थी और चंद्र देव के द्वारा स्थापित करने के कारण इस शिवलिंग का नाम सोमनाथ पड़ा था।बता दें कि सोमनाथ मंदिर की ऊंचाई लगभग 155 फीट है और इस मंदिर के शिखर पर रखे हुए कलश का वजन करीब 10 टन बताया जाता है।

About P Pandey

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com