कोरोना संकट के दौरान स्कूलों से दूर हो चुके छोटे बच्चे भी अब एक बार फिर से स्कूल जा सकेंगे। दरअसल लॉकडाउन में बंद किए गए स्कूलों को लेकर अभी तक सभी के मन में यही सवाल था कि आखिर अब स्कूल कब खुलेंगे। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा छह से आठ तक के स्कूलों को 10 फरवरी और प्राइमरी स्कूलों को एक मार्च से खोलने का आदेश जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दस फरवरी से स्कूल जाकर बच्चों के पढऩे के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। वहीं इसके अलावा प्राइमरी से कक्षा पांच तक के बच्चे एक मार्च से स्कूल जाकर पढ़ाई कर सकेंगे। हालांकि साफ है कि इस दौरान स्कूल प्रबंधन को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना ही होगा।
दरअसल उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार कम होता जा रहा है। इसके अलावा अब वैक्सीनेशन का काम शुरू होने के साथ ही कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थी स्कूल में जाकर पढ़ाई कर रहे हैं। इनके बाद अब कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई करने वाले बच्चों को स्कूल भेजने की योजना एक फरवरी से तैयार की जा रही थी। इसी को लेकर अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद अब प्रदेश में दस फरवरी से कक्षा छह से आठ तक के स्कूल खोले जाएंगे। कक्षा एक से पांच तक के प्राइमरी स्कूल एक मार्च से खोले जाएंगे। वहीं इस बीच स्कूल प्रशासन को मास्क, थर्मल स्कैनर, स्वच्छता और छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश दिया गया है।