Breaking News
Home / ताजा खबर / गुजरात के साथ-साथ कई अन्य इलाकों में देखने को मिले भूकंप के झटके, बरतें ये सावधानियां

गुजरात के साथ-साथ कई अन्य इलाकों में देखने को मिले भूकंप के झटके, बरतें ये सावधानियां

शनिवार 21 अगस्त को गुजरात में महसूस किया गया भूकंप का झटका।

इस झटके की तीव्रता 4.1 मापी गई है। भूकंप का झटका महसूस होते ही सभी लोग अपने घरों से बाहर होते नजर आए। जानकारी के मुताबिक इसमें किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

गुरुवार की शाम गुजरात के जामनगर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता 4.2 मापी गई थी। इतना ही नहीं गुरुवार की ही सुबह मेरठ और कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

बता दें कि इन दोनों ही जगहों पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे जिससे कि किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ। भूकंप की जानकारी देने वाले नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी से मिली जानकारी के मुताबिक, कटरा में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया तो वहीं मेरठ में इसकी तीव्रता 2.7 थी।

अगर आप भी कभी भूकंप के झटके महसूस करते हैं तो घबराने की वजह शांति बनाए रखें। साथ ही सबसे पहले घर से बाहर निकल कर किसी खुली जगह में जाने का प्रयास करें। अगर आप किसी बहुमंजिला इमारत में रहते हैं तो आप घर से बाहर निकलने की बजाए अपने घर में ही कोई सुरक्षित स्थान खोजें। जैसे कि किसी मोटे तखत के नीचे या किसी कोने में और कोशिश करें कि आप अपने सिर को बचा सके।

About news

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com