आज से 16 दिन पहले अगस्त के महीने में जम्मू कश्मीर पर हुए आतंकी हमले में आतंकियों से मुठभेड़ करते वीर जवान मयंक विश्नोई घायल हो गए थे जिनका सैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा था।
बता दें कि शनिवार की सुबह मेजर मयंक विश्नोई ने इस दुनिया को अलविदा कर वीरगति प्राप्त की। सूचना मिलने के बाद परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है।
यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ
बता दें कि मेजर मयंक विश्नोई मेरठ के कंकरखेड़ा गांव के रहने वाले थे। उनके पिता रिटायर्ड सूबेदार वीरेंद्र विश्नोई है। मेजर की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ 27 अगस्त को हुई थी जिस दौरान सिर में गोली लग जाने से मेजर बुरी तरह घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें उधमपुर के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 16 दिन से उनका इलाज चल रहा था और आज सुबह उन्होंने इलाज के दौरान ही अपने देह का त्याग कर दिया।
परिवार वालों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मेजर 6 महीने पहले ही अपने घर आए थे। उस समय उनका पूरा परिवार छोड़ो ना संक्रमित था जिस पर कि उन्होंने सब की सेवा की और ठीक होने पर अपनी पत्नी के साथ हिमाचल प्रदेश चले गए जहां अपनी पत्नी को छोड़कर वे जम्मू-कश्मीर अपना फ़र्ज़ निभाने पहुंच गए।
मेजर की शहादत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में मातम का माहौल है। वहीं मां और बहनों का रो रो कर बुरा हाल है। पत्नी की अभी तक कोई खबर नहीं दी गई है। बेटे की मौत की खबर सुनते ही माता-पिता दोनों ही उधमपुर अस्पताल के लिए निकल गए हैं। जानकारी के मुताबिक रविवार को मेजर का पार्थिव शरीर मेरठ के कंकड़खेड़ा गांव लाया जाएगा।
News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।